¡Sorpréndeme!

Rajasthan News: बारां में 250 दलित परिवारों ने Hindu Dharm छोड़ा, गांववालों ने बताई असली कहानी| BJP

2022-10-30 32 Dailymotion

आहत होकर एक साथ 250 लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों और तस्वीरों को गांव से गुजरने वाली बैथली नदी के बहाव में विसर्जित कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया। जिसके बाद हिन्दू धर्म छोड़ने की खबरों से देशभर में हंगामा मच गया। कलेक्टर-एसपी के अलावा न्यायिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक स्तर पर हुई जांच में ये कहा गया कि इतने लोगों के एक साथ धर्म बदलने की बात सच नहीं है।

#RajasthanNews #Hindu #Buddha #HinduDharma #BuddhaDharma #ReligiousConversion #Baran #Religious #Conversion #Missing #RajasthanPolice #AshokGehlot #HWNews